अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह पुलिस ने कांड संख्या 06/22 का काफी दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त अनिता देवी पति मनोज शर्मा चासनाला पेट्रोल पंप निवासी थाना पाथरडीह के घर पर दो गवाहों के समक्ष इस्तेहार चिपकाया है। जिसमें मौके पर पाथरडीह थाने के सहायक अवर निरीक्षक बिनोद सिंह महिला व पुरूष शामिल थे।
