धनबाद । धनबाद के ऐट लेन स्थित लेमन चिल्ली के समीप कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोल बिल्डिंग की तरफ से जा रही बाइक की सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे। तेज रफ्तार कार मेमको मोड़ के तरफ से गोल बिल्डिंग के तरफ जा रही थी। इसी दौरान कार सवार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गया है। वही कार सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आई है।