झरिया । लोदना क्षेत्र जयरामपूर कोलियरी अंतर्गत मंगलवार को देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में हेवी ब्लास्टिंग के कारण बड़े बड़े पत्थर जयरामपूर मुंडा पट्टी के अनुज पासवान, अनिल सिंह,अमर सिंह व कैलाश भुइयां घरों परमें गिरा , इस दौरान । कइयों के दिवाल में दरार पड़ गया,बच्चे बाल- बाल बच गए, एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। उग्र ग्रामीणो घटना के बाद अलकडीहा ओपी पहुंचे हंगामा किया, पु अनि आरके सिंह ने ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया ग्रामीणों ने कहा कि आउटसोर्सिंग बीसीसीएल प्रबंधन डीजीएमएस के नियम को पालन नहीं का हैवी ब्लास्टिंग करता है और सुरक्षित स्थान पर विस्थापन की मांग पर डटे रहे।अंत में बी सी सी एल प्रबंधन बुधवार को लोदना कोलियरी में ग्रामीण के साथ वार्ता कर समस्या समाधान किया जाएगा,फिलहाल हैवी ब्लास्टिंग नहीं होगा,,तब जाकर मामला शांत हुआ।मौके पर: सुधीर पासवान महेश निषाद बबलू यादव समभु पासवान रंजन सिंह अमर सिंह चन्दन सिंह सनी ठाकुर सब मिलकर अलकडिहा ओ पी आया था आर के सिंह से मिले आर के सिंह फोन से अरुण कुमार पांडे से बात किया कल 2 बजे लोदना मे वार्ता के लिए समय दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *