अभिषेक मिश्रा
चासनाला । कांड्रा चासनाला के ग्रामीणों को चासनाला कोलियरी एवं टासरा प्रोजेक्ट में झारखंड सरकार के नियमानुसार 75% प्रतिशत रोजगार देने,पानी बिजली की समुचित व्यवस्था करने सहित पाँच सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने बुधवार को सेल चासनाला बी टाईप स्थित ईडी कार्यालय, सीजीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर पाँच सूत्री माँग पत्र सौंपा है। जिसमें 15 दिनों के अंदर माँगों पर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इसके पूर्व कांड्रा चासनाला बस्ती के ग्रामीणों ने कांड्रा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से एक विशाल मोटर साईकिल जुलूस निकाली और चासनाला बी टाईप स्थित कार्यपालक निदेशक के कार्यालय पर प्रदर्शन व नारेबाजी की। तथा पाँच सूत्री माँग पत्र सौपा। जिसके बाद मोटर साईकिल जुलूस चासनाला के के गेट,साउथ कालोनी होते हुए शहीद स्मारक पहुँची। जहाँ ग्रामीणों ने शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान सीजीएम एवं कोल वाशरी जीएम कार्यालय पर भी अलग अलग प्रदर्शन नारेबाजी कर सभा की तथा पाँच सूत्री माँग पत्र सौपा है।
सभा को सम्बोधित करते हुए कुमार महतो ने कहा कि सेल के चासनाला एवं टासरा प्रोजेक्ट में 75% ग्रामीण रैयत के बेरोजगारों को रोजगार देना होगा। परन्तु प्रबंधन ग्रामीणों के बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन चासनाला एवं कांड्रा के ग्रामीणों की जमीन पर बसा हुआ है। जिस पर हमारा पूर्ण अधिकार है और प्रबंधन को ग्रामीण रैयतों को प्राथमिकता हर हाल में देना होगा।
उन्होंने कहा की एक साजिश के तहत संयुक्त मोर्चा के लोग अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए सेल चासनाला कोलियरी को बंद करना चाहते है,जिनकी मंशा कभी पूरी नहीं होने नहीं दिया जाएगा।
मौके पर प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों में अजित महतो, कुमार महतो, संजू महतो, प्रकाश महतो,विशाल महतो, किशोर महतो, सितम महतो, उदय गोराई,प्रिंस मंडल, प्रशांत मंडल, संजय महतो,बलराम महतो, अमित महतो, उमेश महतो, समीर महतो, शिबू गोराई, राजू गोराई, कंचन महतो, संजीव महतो, मानिक महतो,आदि उपस्थित रहे।