निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जामताड़ा गिरिडीह मुख्य मार्ग को नारायणपुर चौक में जाम कर दिया इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी कर रहे हैं। मामला बीते 11 जून का है। नारायणपुर भैयाडीह रोड में मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़क किनारे खड़े युवक को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मारा जिससे मेहरुद्दीन मियां नामक एक युवक घायल हो गया जो नारायणपुर के कटडाबर का रहने वाला था। परिजन उसे इलाज के लिए धनबाद ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी आज मौत हो गई। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जिसने युवक को ठोकर मारा था उसने इलाज में किसी तरह का मदद नहीं किया। और इसी के आक्रोश में लोगों ने जामताड़ा गिरिडीह मुख्य मार्ग को नारायणपुर चौक के पास जाम कर दिया है। बीच सड़क पर टायर जला दी गई है जिससे दोनों और से गाड़ियों की कतार लग गई है। घटना के बाद बिडियो मुरली यादव एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।