निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद के द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना गया। आयोजित जनता दरबार में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए आमजनों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त से गुहार लगाई। जनता दरबार में अबुआ आवास, समाज कल्याण, भूमि विवाद, शिक्षा, आपूर्ति, पेंशन, मईया सम्मान योजना, सड़क, आंगनबाड़ी का आधारभूत संरचना, मनरेगा नियुक्ति, डाकघर, अतिक्रमण, साफ सफाई आदि एवं जनहित से जुड़े विभिन्न शिकायतें और आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी एवं शिकायतों के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आयोजित जनता दरबार में कुंडहित से आए फरियादी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में उसके पिताजी एवं माताजी की मृत्यु हो चुकी है एवं उन्हें दुर्घटना सहायता राशि नहीं मिल पाया है, उपायुक्त ने इस पर संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी से दूरभाष पर मामले की जानकारी ली एवं बताया कि उक्त परिवार को पूर्व में ही बीमा राशि मिल चुका है एवं नियमानुसार अब उसे दुर्घटना सहायता राशि नहीं मिल सकता है। उपायुक्त ने फरियादी एवं उसके छोटे भाई बहनों को तत्काल स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने के लिए डीसीपीओ को जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रत्येक माह 4000 रुपए मिलेंगे जिससे पढ़ाई लिखाई आदि में सहायता मिलेगी।
वहीं अन्य फरियादी के द्वारा अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया गया। इसके अलावा मनरेगा से हुए नियुक्ति में अनियमितता को लेकर फरियादी द्वारा आवेदन दिया गया, जिस पर उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को जांच का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य फरियादी के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के आधारभूत संरचना को लेकर अनुरोध किया गया। वहीं जमीन विवाद, अतिक्रमण, होल्डिंग टैक्स, नगर पंचायत क्षेत्र में गली मोहल्लों में पर्याप्त साफ सफाई, तालाब के अतिक्रमण, अवैध खनन, जर्जर सड़क, डीलर को ग्रीन कार्ड वाला कमीशन नहीं मिलने, अबुआ आवास का लाभ नहीं मिलने को लेकर लगाए आरोपों के स्थलीय जांच करने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक सुनते हुए उपायुक्त द्वारा आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई करते हुए समुचित कार्रवाई कर प्रतिवेदन को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। वहीं कई मामलों पर कारवाई करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को बुलाकर समुचित कार्रवाई को निर्देशित किया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक तक जनता दरबार आयोजित किया जाएगा, ताकि आमजन अपने समस्याओं एवं सुझावों को उपायुक्त के समक्ष रख सके एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा सके।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार मौजूद रहे।
