निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में जामताड़ा जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट के प्रबंधकीय समिति एवं सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जामताड़ा जिला में डी0एम0एफ0टी0 मद से संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा आहूत बैठक में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन के साथ साथ सीएसआर मद से स्वीकृत योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सीएसआर के तहत सदर अस्पताल जामताड़ा परिसर में हाईमास्ट लाइट लगाने के अलावा शहर के विभिन्न चौक चौराहों का जीर्णोद्धार करने साथ ही बस स्टैंड में वेटिंग एरिया का जीर्णोद्धार करने हेतु साथ ही मिहिजाम और जामताड़ा में शेष (72 लगभग) स्थलों में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ राज कुमार मेहता, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सिलकर सहित अन्य उपस्थित रहे।
