तीन पत्थर खदान मालिक,11 वाहन मालिक एवं सभी गाड़ी के चालक के विरुद्ध केश दर्ज

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के साडम गांव के टेपसा में अवैध रूप से संचालित पत्थर खदान मे सोमवार की सुबह इचाक पुलिस एवं माइनिंग विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी किया। इस दौरान दो जेसीबी मशीन एवं नौ ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई। पुलिस को देखते ही खदान मालिक एवं चालक फरार हो गए। इस संबंध में खान निरीक्षक अजीत कुमार चौधरी के आवेदन पर इचाक थाना में कांड संख्या 87/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पत्थर खदान मालिक, ट्रेक्टर एवं जेसीबी मालिक एवं वाहनों के चालक समेत 25 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिन खदान मालिको को आरोपी बनाया गया है उसमें रौशन सिंह पिता रामदरेश सिंह ग्राम साडम, संतोष मेहता पिता भेखलाल मेहता ग्राम चंदवारा एवं राधेश्याम प्रसाद मेहता पिता घनश्याम मेहता ग्राम कालाद्वार शामिल हैं। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि टेपसा में अवैध से संचालित पत्थर खदान को जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश पर बंद कर दिया गया है। परंतु रात को चोरी चुपके अवैध रूप से पत्थर उत्खनन कर खदान मालिक और क्रेशर मालिक मिलीभगत कर पत्थर उत्खनन कर क्रशरों में पहुंचाते थे जिसकी गुप्त सूचना रविवार की रात को मिली। इसके बाद सोमवार की सुबह इचाक पुलिस एवं माइनिंग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप छापामारी किया गया और सभी वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी संतोष कुमार, एएसआई मंगलदेव उरांव, सिद्धू तिर्की, खान निरीक्षक अजीत कुमार चौधरी, राहुल रंजन, आनंद पासवान के अलावा पुलिस के जवान एवं चौकीदार शामिल थे।

पत्थर खदान को एनटीपीसी के धूल से भरने की प्रशासन की योजना

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि अवैध रूप से संचालित पत्थर खदान एवं चमेली झरना के गड्ढे को एनटीपीसी के डष्ट से भरने की योजना जिला प्रशासन के द्वारा बनाई गई है। इस कारण खदान के रास्ते को अवरुद्ध नहीं किया गया था। जल्द ही खदान को भरा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *