निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन और हीलिंग हैंड फिजियोथेरेपी सेंटर द्वारा दिनांक 15 जून 2025 को झारखंड स्थित ( इंडिया रिजर्व बटालियन ) आई आर बी 1, जामताड़ा झिलुआ के परिसर में ( इंप्रूविंग फिजिकल एंड मेंटल हेल्थ ऑफ पुलिस पर्सनल फॉर इफेक्टिव पुलिसिंग ) स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई जिसका मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्थिति को सामान्य व स्वस्थ रखना है। इस कार्यक्रम में डाइट , पोस्चर, बॉडी अलाइनमेंट, मेंटल हेल्थ, योग व फिजियोथेरेपी के माध्यम से फिजिकल और मेंटल हेल्थ के संतुलन को सामान्य रखने हेतु जागरूकता प्रदान की गई। सोमनाथ दत्ता (राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी) ने आसना की जानकारी सहित योगाभ्यास कराया । मुख्य अतिथि के तौर पर DY.SP विश्वनाथ सिंह, वरिष्ठ अतिथि SI दीनानाथ योगी, ASI संजीव विश्वास इस अवसर पर मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर, महिला सहित पुरुष कांस्टेबल, ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
हीलिंग हैंड फिजियोथेरेपी सेंटर के निदेशक डॉ भास्कर चांद ने कहा कि डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से फिजियोथेरेपी द्वारा निजात दिलाई जा सकती है। फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक ऋतिक मिश्रा ने सही पोस्चर अपनाने , वर्कप्लेस पे एर्गोनॉमिक्स के अनुसार कार्य करने तथा ब्रीदिंग एक्सरसाइज के विषय में जानकारी दी । संस्था की निदेशक निधि कुमारी ने जॉइंट्स एवं मांशपेशियों की मजबूती प्रदान करने में संतुलित आहार की महत्ता बताई। कंजर्व फ्यूचर के फाउंडर रौनक राज ने तनाव, इनसोम्निया, ओवरथिंकिंग, एंग्जाइटी से बचने एवं मानसिक स्वास्थ्य को सामान्य रखने हेतु कई विकल्प साझा किए । कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा महतो, सदाशिव राय, मुकेश राव, बिनोद सिंह, सस्ती मंडल, राजनंदनी, संगीता कुमारी, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, राखी, असमंती, अनीता टुडू, ईस्थर ज्योति नाग, पोलीना, नीतू कुमारी , बिनोद यादव, अरुण अस्तद की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *