निशिकान्त मिस्त्री
ड्यूटी के दौरान खर्राटे लेरहे जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद को डी आई जी ने किया सस्पेंड
जामताड़ा । साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद पासवान बीते कल जामताड़ा में झारखंड मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में खर्राटे नींद लेने के कारण एसपी जामताड़ा के निर्देशानुसार उन्हें सस्पेंड करते हुये लाइन हाजिर कर दिया गया। अपने आदेश में एसपी जामताड़ा ने दिनांक- 11/07/22 के द्वारा सूचित किया है कि दिनांक- 11.07.22 को जामताड़ा जिलांतर्गत माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार का आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित था। उक्त अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जामताड़ा जिला बल के पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की आदेश सं0–533/गो० (आ0), दिनांक -10.07.22 के माध्यम से किया गया था।
संयुक्त आदेश में गाँधी मैदान(सभा स्थल) के मुख्य पंडाल जोन-बी०में पु० नि० सुरेश प्रसाद ,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, साईबर थाना जामताड़ा को विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त किया गया था। परंतु पु०नि०सुरेश प्रसाद पासवान सह थाना प्रभारी , साईबर थाना,जामताड़ा विधि व्यवस्था डियूटी को तकसीम न करके मंच के सामने लोहे के बैरिकेटिंग के पास कुर्सी में बैठकर सोते हुए पाये गये।
इस संबंध में शोसल मीडिया में उनका कुर्सी पर बैठकर सोता हुआ फोटो जामताड़ा गांधी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कार्यक्रम में मार रहे हैं खर्राटा”,रोंगटा खड़ा कर रहा है जामताड़ा में सीएम की सुरक्षा व्यवस्था वायरल हो रहा है,जो पु०नि० सुरेश प्रसाद , साईबर थाना प्रभारी,जामताड़ा के अपने काम में घोर उदासीनता, कर्त्तव्यहीनता,लापरवाही, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता को परिलक्षित करता है।
उपरोक्त आरोपों के लिए पुलिस अधीक्षक,जामताड़ा के द्वारा पु० नि० सह थाना प्रभारी, साईबर थाना,जामताड़ा सुरेश प्रसाद के विरूद्ध निलंबित किये जाने की अनुशंसा की जाती है।अतः पुलिस अधीक्षक,जामताड़ा के द्वारा किये गये अनुशंसा के आलोक में सुरेश प्रसाद, पु० नि० सह थाना प्रभारी, साईबर थाना,जामताड़ा को उपरोक्त आरोपों के लिए तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका कार्यकलाप मुख्यालय पुलिस केन्द्र जामताड़ा होगा।
