राजेश कुमार सिह, संवाददाता
सिंदरी । धनबाद नगर निगम के वार्ड 53 गौशाला ओपी क्षेत्र में नागालैंड राज्य के प्रतिबंधित लॉटरी का डुप्लीकेट जो झरिया के समीरवा द्वारा छपाई कर बड़े पैमाने पर बेंचा जा रहा है। समीरवा भोजूडीह के बुलन, रनोद, पाथरडीह का मिक्की, फल विक्रेता नीरज गौशाला बाजार के कई चाय दुकानदारों को अवैध लॉटरी बेंचने को देता है । लॉटरी का धंधा प्रतिदिन लाखो का है। लॉटरी के थोक व्यापारी अहले सुबह लॉटरी के खुदरा लॉटरी विक्रेताओं को पहुंचा देते है।

लॉटरी प्रतिदिन तीन समय का होता है।दोपहर एक बजे,श।म 6 बजे एवं रात्रि आठ बजे का होता है।सिंगल लॉटरी टिकट के नाम से जाना जाता है।लॉटरी के अवैध धंधे से विक्रेताओं की तिजोरी भर रही है वहीं दूसरी ओर लॉटरी टिकट खरीद कर ठेला खोमचा वाले, दिहाड़ी मजदूर अपने खून पसीने का गाढ़ी कमाई लखपति बनने के लालच में लुटाकर कंगाल हो रहे है।सवाल यह है कि नागालैंड सरकार के लॉटरी का डुप्लीकेट लॉटरी टिकट छपाई एवं क्रय विक्रय आपराधिक कार्य होने के बाउजूद भी प्रशासन का मौन होना कई सवालों को खड़ा करता है।अगर अवैध लॉटरी का धंधा नहीं रुका तो सैकड़ों घर बर्वाद होने से नहीं रोका जा सकता है।

थाना प्रभारी गौशाला को आनेको बार अवैध लॉटरी का सूचना दिया गया लेकिन, अब तक कोई कार्यवाई नही हुई है । सूचना अनुसार लॉटरी के थोक विक्रेता आपस में क्षेत्र में लॉटरी के धंधा में वर्चस्व कायम करने को लेकर कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *