निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने जामताड़ा जिले के करमाटांड़ प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतुवाटांड आदि विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान जो भी त्रुटि मिली उस पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई गई। और साफ निर्देश डीईओ द्वारा दिया गया की प्रार्थना सभा में सरकारी गाइडलाइन पालन करते हुए सभी बच्चे हाथ जोड़कर प्रार्थना करेंगे साथ ही विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त उर्दू विद्यालय के अलावे कोई भी विद्यालय सामान्य विद्यालयों में मनमानी तरीके से शुक्रवार को अवकाश नहीं होगा ।
हर हाल में रविवार को ही अवकाश होगा। अगर त्रुटि मिली तो उस स्कूल के प्रबंधन समिति को रद्द करते हुए प्रधानाध्यापक व सहयोगी शिक्षको पर कार्रवाई होगी। आगे बताया कि कोई विद्यालय में अगर उर्दू विद्यालय मनमानी ढंग से लिख दिया गया है तो 24 घंटा के अंदर उसे मिटा कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय लिखने का निर्देश दिया। बता दें कि
जामताड़ा जिला सहित अन्य जिला में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा स्वयं से सामान्य सरकारी विद्यालय को उर्दू विद्यालय घोषित कर अनुमान्य अवकाश में परिवर्तन करते हुए,रविवार की जगह शुक्रवार को सप्ताहिक छुट्टी घोषित कर दिया गया था जो की नियमानुकूल नहीं है ।
सरकार द्वारा 10 जुलाई को समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया की सभी जिलों से इस संबंध में 1 सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन प्राप्त कर नियमानुसार निर्णय लिया जाए।
