झरिया । भारतीय मानवाधिकार संगठन एवं सूर्यदेव सिंह मेमोरियल फाउंडेशन एवं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संयुक्त तत्त्वाधान में SAJS ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया रक्त दान शिविर । सेकड़ो लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ कार्यक्रम में धनबाद के विधायक राज सिन्हा एवं झरिया विधायक रागिनी सिंह भी मौजूद रही जिला अध्यक्ष शिवम कुमार बजाज एवं युवा शाखा अध्यक्ष सौरभ खंडेलवाल ने फूलो का गुलजस्ता देकर स्वागत किया मौके पर सिद्धार्थ गौतम , मिनी गौतम , ने भी अपने पूरे परिवार के साथ रक्त दान किया । जिला अध्यक्ष शिवम कुमार बजाज ने भी रक्त दान किया महानगर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने रक्तदान किया एवं कहा रक्त दान एक महा दान है जो हम सभी को करना चाहिए जिससे कभी किसी की मौत रक्त की कमी से ना हो , महानगर अध्यक्ष (युवा शाखा) सौरभ खंडेलवाल , विशाल अग्रवाल , अमित दोषी , ऋषभ मित्तल ,रितिक सराफ , दुर्गा केशरी आदि सदस्य मौजूद थे ।
