झरिया । रविवार को “फादर्स डे” के अवसर पर पूरे देश में युवा पीढ़ी अपने पिता के प्रेम – स्नेह और उनके समर्पण का आभार प्रकट कर “फादर्स डे” मना रहे हैं । युवा पीढ़ी अपने-अपने तरीके से “फादर्स डे” मना रही है । इसी को खास बनाने के लिए झरिया के चार नंबर मेंन रोड पर स्थानीय युवाओं द्वारा चिलचिलाती और तपती धूप में मेंन रोड पर आ जा रहे राहगीरों व वाहनों पर सवार लोगों के बीच ठंडे शरबत का वितरण किया गया । इस दौरान सैकड़ो लोगों के बीच गर्मी से राहत दिलाने के लिए नींबू पानी का वितरण किया गया । मौके पर दिलीप गोसाईं, जितेंद्र मालाकार, संजय वर्मा, मन्नी कुमार, संतोष केसरी उर्फ राधे – राधे, अमित चौधरी उर्फ टाइगर, प्रशांत, निशांत, अजय केसरी, लक्की गुप्ता आदि लोग मौजूद थे ।

Fathers Day 2025 Date History and Significance: फादर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि पिता के प्रति आभार जताने का दिन है। यह दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि हमारे जीवन में पिता का कितना योगदान और महत्व रहा है। हर साल फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में इस साल यह तिथि आज, यानी 15 जून को पड़ रही है। दरअसल, मां की ममता की ही तरह पिता की भूमिका भी जीवन में बेहद अहम होती है, लेकिन अक्सर उनका त्याग उतना जाहिर नहीं होता है। ऐसे में फादर्स डे एक ऐसा अवसर है जब हम अपने पापा को “थैंक्यू” कह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *