निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । चित्तरंजन रेलवे स्टेशन में झाझा आसनसोल लोकल ट्रेन में चढ़ने के क्रम में 38 वर्षीय संतोष कुमार नामक व्यक्ति का गिर कर मौत हो गई। 12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा उप चुनाव में प्रशिक्षण लेने के लिये व्यक्ति आसनसोल जा रहे थे। बातते चलें की संतोष कुमार चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में कर्मी थे। यह व्यक्ति बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही उनके साथी चित्तरंजन स्टेशन पहुंचे। इस घटना के बाद स्टेशन जी आर पी के प्रभारी सुरेश पासवान ने कागजी करवाई करते हुवे शव को जामताड़ा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
मौके पर उन्होंने बताया की संतोष कुमार नामक व्यक्ति चुनाव प्रशिक्षण के लिए आसनसोल जा रहे थे। ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर पड़े जिसके कारण उनकी मौत हो गई है यह व्यक्ति चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के कर्मी थे। घटना की जाँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया।