निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल पार्टी का स्थापना दिवस को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है। इस संदर्भ में आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुआ था, इस तिथि को भारतीय जनता पार्टी देशभर के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा के साथ-साथ जिला एवं मंडल मुख्यालयों में पार्टी का झंडा फहराने का परंपरा है ।
जिसे भारतीय जनता पार्टी जिला जामताड़ा के जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी मंडलों में अपने मंडल कार्यालयों में मनाने का निर्णय लिया गया है, कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला पदाधिकारी एवं मंडल के सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं, जो बहुत ही सराहनीय है ।
सिंह ने उम्मीद जताई कि इस साल का भाजपा का स्थापना दिवस का कार्यक्रम भी पूर्व के भांति ही भव्य और दिव्य होगा ,इसके साथ ही सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक भाजपा द्वारा कई कार्यक्रम तय है। जिसको लेकर भी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं के योगदान सराहनीय है मौके पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव,जिला मीडिया प्रभारी देवेंदु टिंकू नायक,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जावेद अंसारी नागेंद्र मंडल,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।