अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह थाना क्षेत्र के साउथ कालोनी निवासी शक्तिधर सिंह के आवास का ताला तोड़ गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने घटना को आजम दिया। बताया जाता है की शक्तिधर सिंह अपने पैतृक गांव गए हुए थे।पड़ोसी के सूचना पर पाथरडीह घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी ली। वहीं सूचना पर गृह स्वामी शक्तिधर सिंह ने चासनाला पहुंच चोरी की घटना की लिखित शिकायत पाथरडीह पुलिस को शनिवार को दी है।
गृह स्वामी शक्ति धर सिंह बताया कि मै अपने परिवार के के साथ 30मई को अपने पैतृक गांव झालरी जिला पूर्णिया गया था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा का ताला तोड़ चोरी कर ली।सोने चांदी के जेवर तथा अलमारी में रखे 30हजार रुपए लेकर चलते बने। जिसका कीमत लगभग 2लाख बताया जाता है।