“गौ सेवा ही सच्ची सेवा है”
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा गौ सेवा वर्ष 2025 के अंतर्गत जून माह की सेवा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न
झरिया । मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा वर्ष 2025 को ‘गौ सेवा वर्ष’ के रूप में समर्पित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 14 जून 2025 (दूसरा शनिवार) को प्रातः 7:00 बजे झरिया-धनबाद गौशाला में गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण श्रद्धा और सेवा भाव से किया गया।
इस अवसर पर मंच के कई सक्रिय सदस्यों ने सहभागिता निभाई और गौ माता की सेवा, चारा वितरण, तुला दान व गौशाला परिसर की सफाई जैसे कार्यों में समर्पित भाव से योगदान दिया।
उपस्थित सदस्यों की सूची:
गौतम अग्रवाल (संयोजक), सनी अग्रवाल, मयंक केजरीवाल, अंकित तुलस्यान, अमित मोदी, हितेन शर्मा, मनीष मित्तल, मीनाक्षी मित्तल, कनिष्का मित्तल, आशीष भुसानिया,
रौनक भुसानिया
विशेष सहयोग: टीवी अभिनेत्री दीपाली शर्मा की प्रेरक सहभागिता
स्टार प्लस के “ये है चाहतें” एवं सोनी टीवी के “बरसातें” जैसे धारावाहिकों से जुड़ी लोकप्रिय अभिनेत्री दीपाली शर्मा ने इस अभियान से जुड़ने पर हर्ष जताया है और गौ सेवा अभियान की एंबेसडर बनने की सहमति प्रदान की है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है और शीघ्र ही एक प्रेरक वीडियो संदेश जारी करेंगी।
अध्यक्ष श्री मनीष शर्मा ने कहा:
“गौ सेवा केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि मानवीय करुणा और जीवन मूल्यों का प्रतीक है। यह सेवा हमारी संस्कृति की आत्मा है।”
संयोजक श्री गौतम अग्रवाल ने कहा:
“गौ सेवा कोई एक दिन का आयोजन नहीं, यह हमारी चेतना को संस्कारित करने वाला वर्षभर चलने वाला यज्ञ है।”
निष्कर्ष:
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा का गौ सेवा अभियान 2025 न केवल सेवा का कार्य है, बल्कि यह समाज में संस्कार, संवेदना और संस्कृति को पुनर्स्थापित करने का सार्थक प्रयास भी है। दीपाली शर्मा जैसी प्रेरणादायक हस्ती की सहभागिता से इस अभियान को निश्चित रूप से नई ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी और यह राष्ट्रीय स्तर पर जन-जन को जोड़ने वाला आंदोलन बनेगा।