निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दलाबड़ स्थित यज्ञ मैदान के काली मंदिर प्रांगण में आयोजित 9 दिवसीय महामृत्युंजय यज्ञ का समापन समारोह शुक्रवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने शिरकत की। समारोह के दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र मंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर वीरेंद्र मंडल ने यज्ञ समिति दलाबड़ द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक चेतना और आध्यात्मिक ऊर्जा को जागृत करते हैं।।उन्होंने कहा कि इस 9 दिवसीय यज्ञ महोत्सव में विविध धार्मिक अनुष्ठानों का भव्य आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं को भागवत कथा वाचक सच्चिदानंद जी महाराज के मुखारविंद से कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
समापन समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। मौके पर कैलाश मंडल, निमाई मंडल, चंद्र घोष, पंकज झा, गणेश मित्र, आशीष तिवारी, धर्म मांझी, काशीनाथ मंडल, रतनाकर मांझी ,उत्तम मंडल, ब्रह्मदेव मंडल,आस्तिक भंडारी, गिरधारी ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।