निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पु०अ०नि० पुष्पेश्वर दास एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए जामताड़ा थानान्तर्गत पर्वत बिहार के पूरब जंगल-पहाड़ के पास साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए (1) गुनुधर गोरॉई, थाना मिहिजाम, (2) सागर दास, थाना नारायणपुर,।(3) नुनू गोराई, थाना करमाटौड, (4) बबलु दास, थाना जामताड़ा, (5) अजय गोरौई, थाना बिन्दापाथर को 14 फर्जी मोबाईल, 18 सिम, दो मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताडा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 44/25, दिनांक 14.06.2025, धारा 111(2)(b)/317(2)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT & 42 (3)(e) TELECOMMUNICATIONS ACT 2023. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराध शैली: विजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाईन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताकर उनके मोबाईल पर APK FILE डाउनलोड करवाकर उनकी सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ई-वॉलेट के माध्यम से साईबर ठगी करना। मुलता यह लोग पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तसिगढ़, उड़ीसा के विभिन्न बैंकों के ग्राहकों से ठगी करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *