निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों/गांवों में आगामी 15 से 30 जून तक चलने वाले अवेयरनेस एवं बेनिफिट सैचुरेशन कैंप के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।
बैठक के क्रम में उपायुक्त रवि आनंद 15 जून से शुरू होने वाले धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तर्ज पर सभी प्रखंडों में चिन्हित गांवों में शिविर लगाकर आदिवासी एवं पीवीटीजी समुदायों को योजनाओं और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाना है साथ ही शिविर के माध्यम से प्रत्येक पात्र पीवीटीजी/ट्राइबल परिवार को 5 पैरामीटरों यथा आइंडेंटिफिकेशन एंड बेसिक डॉक्यूमेंटेशन के तहत आधार कार्ड, कास्ट एवं डोमिसाइल सर्टिफिकेट, फूड एंड न्यूट्रीशन के तहत राशन कार्ड, पोषण, हैल्थ एंड इंश्योरेंस के तहत पीएम मातृवंदना योजना, टीबी मुक्त भारत, नि:क्षय पोषण, मिशन इंद्रधनुष के अलावा फाइनेंसियल इंक्लूजन के तहत पीएम जनधन योजना, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के अतिरिक एग्रीकल्चर एवं लाइवलीहुड के तहत केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के लाभ से आच्छादित किया जाएगा।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि कैंप की तैयारी कर लें। सैचुरेशन मोड में काम करना है, कोई भी अहर्ताधारी व्यक्ति/परिवार नहीं छूटे। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जैसे ही इस शिविर को आयोजित करना है। सभी संबंधित अधिकारी पूरी टीम के साथ संबंधित शिविरों में स्वयं रहेंगे एवं लोगों की समस्याओं को सुनकर निष्पादन करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके तहत लाभ मिल सके इसके लिए उस क्षेत्र एवं गांव में वृहत प्रचार प्रसार करें, ताकि लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे। शिविर के दौरान लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने को प्रोत्साहित करें एवं जोड़ें। साथ ही उन्होंने शिविर के दौरान की गतिविधियों का जीपीएस फोटोग्राफ को प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया इसके अलावा सोशल मीडिया में भी पोस्ट करने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने एक फ्लेक्स/बैनर बनवाने का भी निर्देश दिया। आगे उन्होंने संबंधित अधिकारी को अपने विभाग के टीम के साथ शिविर में रहने का निर्देश दिया। इसके वाला एलडीएम को कैंपों में बैंक प्रतिनिधि को प्रतिनियुक्त करते हुए पीएम जनधन योजना के तहत शत प्रतिशत लोगों का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत जिले के सभी 6 प्रखंडों के कुल 286 गांवों में शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें जामताड़ा के 41, करमाटांड़ विद्यासागर के 60, नारायणपुर के 24, फतेहपुर के 115, कुंडहित के 15 एवं नाला के 31 गांव शामिल हैं। अभियान के अनुश्रवण एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर के वरीय अधिकारियों को प्रखंडवार प्रतिनियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *