नशे के खिलाफ गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाने पर बनी सहमति
रामावतार स्वर्णकार
इचाक:राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत इचाक प्रखंड सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नशा उन्मूलन तथा इसके दुष्प्रभाव के बारे में बारी बारी से अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन करते हुए अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नशा और नशा कारोबारी की पहुंच अब गांव गांव तक हो गई है। इनसे समाज को बचाना है। इसके लिए आम जनता का सहयोग चाहिए। जब तक आम जनता जागरूक नहीं होगी यह अभियान सफल नहीं होगा। हमलोग गांव और पंचायत स्तर पर कमिटी बना कर लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करने का कार्य करेंगे।बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 जून से 26 जून तक नशा मुक्त अभियान चलाया है। नशा एक लाइलाज रोग बन गया है, जिससे अगर नहीं बचा गया तो यह कैंसर का रूप ले लेगा। हम सबों का दायित्व है कि समाज में फैल रहे नशा कारोबार को जड़ से कबाड़े, इसमें सबों का सहयोग जरूरी है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कम उम्र के युवक अब नशा के गिरफ्त में आकर अपना कैरियर बर्बाद कर रहे हैं। अब हमलोग का फोकस गांव के तरफ होगा। हमलोग गांव गांव में कमिटी बना कर ग्रामीणों को जिम्मेदारी देंगे कि अगर उनके गांव में कोई नशा का कारोबार करता है तो उसे पकड़े और पुलिस को सूचित करे। 10 मिनट में पुलिस आपके पास होगी, प्रशासन कारवाई करेगी। उप प्रमुख सतेंद्र कुमार ने कहा कि इस कोढ़ से समाज को बचाने के लिए अब हर गांव और घर घर में जाकर लोगों को जागरूक करना होगा, तभी इस कोढ़ से समाज बच सकता है। बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम ने कहा कि आज क्षेत्र में नशा चिंता का विषय बन गया है। इसपर हर किसी को जिम्मेवारी लेकर चिंतन करना होगा और क्षेत्र को नशा से बचाना होगा। कार्यशाला में प्रखंड पशु चिकित्सक नकुल मोदी, डाढा मुखिया प्रतिनिधि दयानंद कुमार, डॉ. नकुल मोदी, बरीयठ मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार, पूर्व मुखिया उमेश मेहता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिनोद कुमार रवि समेत कई अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के उपरांत नशा मुक्ति को लेकर सभी लोगों को शपथ दिलाई गई। मौके पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के दर्जनों पदाधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
