निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने नशे के विरुद्ध लोगों के बीच जागरूकता लाने हेतु चलंत एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप बन चुका है। नशा के सेवन से लोगों को न सिर्फ स्वास्थ्य समस्याएं बल्कि आर्थिक, पारिवारिक और सामाजिक रूप से भी क्षति होती है। नशे के शिकार व्यक्ति एवं उनके परिवार को समाजिक तिरस्कार झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बेहतर इसी में है कि नशा को तुरंत छोड़ें एवं अपने आस पड़ोस के परिवार, मित्र सभी से इसे छोड़ने एवं जीवन से नाता जोड़ने को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस राज्यव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों, पंचायतों एवं गांवों आदि स्थानों में चलंत एलईडी वैन के माध्यम से ऑडियो-विजुअल सामग्री, पम्पलेट आदि के माध्यम से नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *