झरिया । शनिवार को झरिया राजापुर उत्खनन परियोजना के जनता मजदूर संघ असंगठित बच्चा गुट के शाखा अध्यक्ष बच्चा सिंह शाहबादी एवं महामंत्री अभिषेक सिंह के द्वारा रत्नेश कुमार यादव को सचिव मनोनीत किया गया । साथ ही सर्व समिति से राजापुर उत्खनन परियोजना में जनता मजदूर संघ असंगठित शाखा के पदाधिकारी एवं कार्य करने समिति के सदस्य का चयन किया गया जो निम्न प्रकार हैं, उपाध्यक्ष संजीव सिंह भीम चौहान सोनू चौहान हरि धाम भुइया भोला यादव सह सचिव दीपक यादव बजरंगी सिंह संगठित सचिव मिथिलेश यादव राजेश सिंह कोषाध्यक्ष मारकंडेय सिंह मधु मुखर्जी कयकारिणी समिति के सदस्य‌ सोनी देवी झाल देवी मुन्ना सिंह गौरी देवी एवं शाखा अध्यक्ष बच्चा सिंह सहबादी ने कहा कि मजदूर हित में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे स्थानीय लोगों को हर हाल में रोजगार मुहैया करना होगा।एवं वर्तमान सचिव रत्नेश कुमार यादव ने कहा है कि आउटसोर्सिंग मालिकों सरदार नहीं पहरेदार बनकर मुख्य रूप से कार्य कीजिए और मजदूर हित में हर समस्या का निवारण अभिलंब होना चाहिए जिससे कि गरीब मजदूर राहत का सांस ले सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *