अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सेल चासनाला कोलियरी को एक साजिश के तहत बंद करने को लेकर बीसीकेयू के बेनर तले शनिवार को सैकड़ों मजदूरों के साथ महाप्रबंधक कार्यालय के गेट के समक्ष सेल प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारे बाजी करते हुए विरोध जताया व मांग पत्र सौंपा। इस दौरान बी सीकेयू के धनबाद जिला सचिव, मंडल सदस्य का सुंदर लाल महतो ने कहा कि सेल प्रबंधन एक साजिश के तहत 29मई से पूरे चासनाला कोलियरी को बंद रखा है।जिससे दर्जनों मजदूर भुखमरी के कगार पर है,लेकिन प्रबंधन कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है।उन्होंने कहा कि तत्काल ठेका मजदूरों को पूर्ण हाजरी देते हुए बंद कार्य को प्रारंभ किया जाय।नहीं तो बाध्य हो कर उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। वहीं झरिया लोकल कमिटी सचिव का योगेंद्र महतो ने कहा कि प्रबंधन के इस रवैए से चासनाला के मजदूर तथा ग्रामीण को काफी आक्रोश व्याप्त अगर प्रबंधन जल्द बंद कोलियरी को जल्द से जल्द चालू नहीं करती है तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर दर्जनों की संख्या में मजदूर व ग्रामीण आंदोलन में उपस्थित थे।
