कुमार अजय
कतरास । आज केशलपुर फुटबॉल मैदान में भाकपा-माले व बी सी के यू कि संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ठाकुर महतो ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि केंद्र की सरकार मजदूर, किसान विरोधी सरकार है सार्वजनिक उद्योग को निजी कंपनी के हाथों बेच रही हैं। इसके विरोध में 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल होने जा रही है। जिसकी तैयारी को लेकर विभिन्न जगहों पर बैठक मीटिंग एवं प्रचार अभियान भाकपा-माले के और से चलाया जा रहा है। कामरेड एके राय के जन्मदिवस के अवसर पर धनबाद से मजदूर संघर्ष संदेश जत्था भाकपा-माले महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य के हाथों से हरा झंडा दिखाकर जत्था को रवाना करेंगे। संदेश जत्था गोविंदपुर, बलियापुर, सिंदरी, कलियासोल, चिरकुंडा, मेथेन, पंचेत, निरसा, झरिया, धनबाद, बाघमारा, चंद्रपुरा, फुसरो, बेरमो, नावादीह, गोमिया, कसमार, बैंकमोड, सिवडीह, बोकारो स्टील सिटी गेट, बालीडीह, चास बाजार, चंदनक्यारी, अमलाबाद सहिद,हजारीबाग, रामगढ़ तक 15 जून से लेकर 4 जुलाई तक अभियान चलेगी। कामरेड एके राय का विचार जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जिसमें श्रम कानून, निजीकरण, विस्थापन, स्थानीय नीति, नियोजन नीति, भ्रष्टाचार इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच संदेश पहुंचाया जाएगा। बैठक में सुनील कुमार महतो, रॉबिन महतो, दिलीप महतो, शंकर महतो, चेतू साव, उपेन गोप, रामासय सिंह, मानिक महतो, भैरवनाथ महतो आदि उपस्थित थे।