निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जामताड़ा ग्रामीण मंडल के भरचंडी ग्राम में सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्री मद भागवत कथा महोत्सव एवं नव निर्मित बजरंगबली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर आयोजित कलश यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कलश यात्रा का शुभारंभ विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन-पूजन के साथ किया गया। सिर पर कलश धारण किए सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में गाँव की परिक्रमा की, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक बन गया। इस अवसर पर वीरेंद्र मंडल ने कहा की धार्मिक आयोजनों के माध्यम से न केवल हमारी सनातन संस्कृति जीवित रहती है, बल्कि समाज में एकता, शांति और भक्ति की भावना का विस्तार भी होता है। भरचंडी ग्राम के श्रद्धालुओं द्वारा इस प्रकार का आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक है।
उन्होंने भागवत कथा को आत्मिक उत्थान का माध्यम बताते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। साथ ही नव निर्मित बजरंगबली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को गाँव के लिए एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक उपलब्धि बताया। आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने वीरेंद्र मंडल का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम की विशेषताएं
प्रतिदिन संध्या में श्रीमद भागवत कथा का पाठ
भव्य कलश यात्रा में महिलाओं की उत्साही भागीदारी
हनुमान जी की मूर्ति का विधिवत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान
सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भंडारे का आयोजन होना है।
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामवासियों, युवाओं एवं भक्तमंडली की सराहनीय भूमिका रही।