निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । धार्मिक आस्था और सामाजिक सहभागिता का अद्भुत उदाहरण जामताड़ा शहर के राजबाड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में देखने को मिला, जहां मंदिर के निर्माण कार्य के अंतर्गत गुरुवार को छत ढलाई का शुभ कार्य संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और श्रमदान कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान हरिमोहन मिश्रा ने कहा आज इस पुण्य कार्य में सम्मिलित होकर गर्व की अनुभूति हो रही है। मैं मंदिर समिति के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का अवसर दिया। यह कार्य न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि सामाजिक एकता और जनभागीदारी का भी प्रतीक है।
स्थानीय लोगों और भक्तों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह और सहयोग का परिचय दिया। शिव मंदिर का यह निर्माण कार्य न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जामताड़ा की सांस्कृतिक विरासत को भी एक नई ऊंचाई देगा। मंदिर समिति ने बताया कि निर्माण कार्य में लगातार सहयोग मिल रहा है और भविष्य में भव्य शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर निर्माण में हो रहा यह सहयोग समाज के सभी वर्गों की सहभागिता का प्रतीक बन चुका है।