धनबाद । झारखंड आंदोलनकारी ताला बास्की को देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिसके बाद गोड्डा स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यह है मामला : गोड्डा जिले के सुंदरडैम राजापुर निवासी ताला बास्की को अज्ञात अपराधियों ने बुधवार-गुरुवार की देर रात गोली मारकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि घर के समीप शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान घर मे आंगन में सो रहे ताला बास्की पर अपराधियों ने गोली मार दी। अपराधियों ने ताला बास्की को पीठ में एक गोली मारी है। जिसके बाद अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके पर से फरार हो गए। वही घायल व्यक्ति को इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज आमद हॉस्पिटल लाया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।