रामावतार स्वर्णकार
इचाक । विश्व पर्यावरण दिवस पर जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक, समाजसेवी और पर्यावरणविद घनश्याम मेहता का जन्म दिवस कॉलेज परिसर में मनाई गई। महाविद्यालय परिसर में उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया साथ ही समाज के प्रति उनके अनुकरणीय कार्यों का वर्णन करते हुए महाविद्यालय परिवार ने उनके आदर्शों को आत्मसात कर शिक्षित समाज और स्वस्थ पर्यावरण के निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका अदा करने की कसमें खाई। इस दौरान कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के औषधीय, फलदार और छायादार पेड़ लगाए गए। साथ ही वर्ष 2025 के पर्यावरण दिवस की थीम ” इंड प्लास्टिक पॉल्यूशन” (End plastic pollution) रखी गई है, क्योंकि प्लास्टिक प्रदूषण आज दुनिया की सबसे बड़ी पर्यावरणीय समस्या बन चुका है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण क्या है, क्यों जरूरी है और पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जा सकता है, यह बताया गया। पर्यावरण को संरक्षित न करने से धरती पर जीवन मुश्किल हो जाएगा। इसलिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे लगाने और इसका संरक्षण करने का प्रण दिलाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार, शिक्षक रत्नेश कुमार राणा, संगम कुमारी, संजीत कुमार यादव, अजित हांसदा, रवि कुमार, ज्योति बाला, चांदनी कुमारी, साहिन प्रवीण, कृष्ण कुमार मेहता, प्रिया कुमारी, राजकुमार सिंहा, सुनीता टोप्पो, एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *