बरका खुर्द के दो लोगों की हत्या के बाद गांव में पसरा मातम
पिता पुत्र का शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से दहला गांव
रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक । रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल शिवालिक के कमरा नंबर 201 में शनिवार को इचाक थाना क्षेत्र के बरका खुर्द गांव निवासी नागेश्वर मेहता और उसका पुत्र अभिषेक कुमार की हत्या कर दी गई। घटना के 22 घण्टे के भीतर मुख्य आरोपी नागेश्वर मेहता के होनेवाले दामाद चंदन कुमार, पिता अनंतलाल नायक ग्राम चिरुडीह, थाना नावाडीह, जिला बोकारो को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया। जानकारी के अनुसार हत्या का आरोपी चंदन कुमार की शादी नागेश्वर मेहता की पुत्री पूजा कुमारी से तय हुई थी।
जिसने हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इधर परिजनों ने बताया कि मृतक अभिषेक की नौकरी रिम्स में होनेवाली थी। इसके लिए वह अपने पिता के साथ साक्षात्कार के लिए रांची गया था और होटल शिवालिक में रुका था। और चन्दन को बुलाया था। चन्दन ने पिता पूत्र को जरुरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराया और नींद की दवा देकर दोनो को धारदार हथियार से हत्या कर दी। इधर मृतक नागेश्वर मेहता और अभिषेक कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद शाम छह बजे बरका खुर्द गांव पहुंचा। शव के पहुंचते ही मृतक के घर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। परिजनों के चीत्कार से पुरा गांव गमगीन हो गया।
जिला परिषद् अध्यक्ष उमेश मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, हरिहर मेहता, मुखिया सिकंदर राम, मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता, पुर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता, समाजसेवी अशोक मेहता समेत कई गणमान्य लोग शव यात्रा में शामिल हुए। दोनों का अन्तिम संस्कार बरका खुर्द स्थित मुक्तिधाम में किया गया। मुखाग्नि नागेश्वर मेहता का कनिष्ठ पूत्र दीपक कुमार ने दिया।
