बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बाधक, नियंत्रण जरुरी- उमेश मेहता

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता, प्रमुख पार्वती देवी और मुखिया अशोक राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ ओमप्रकाश और संचालन दयाल प्रसाद ने किया। मुख्य अतिथि जीप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या आज विकास में सबसे बड़ी बाधा है।

आज विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने की अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझें। ताकि हमारी एक प्रयास से बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाया जा सके। चिकित्सा प्रभारी डा ओमप्रकाश ने कहा की जनसंख्या नियंत्रण के लिए जरूरी है की लोग बाल विवाह पर रोक लगाते हुए शादी के उम्र में शादी, शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा और एक बच्चे के दो वर्ष के बाद ही दूसरा बच्चा हो और उसके बाद रोक पूर्णतः रोक लगे। इसके लिए इचाक सीएचसी में 11जुलाई से 24 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम में परिवार नियोजन, कॉपर टी, गर्भ निरोधक अपना कर बढ़ते जनसंख्या पर विराम लगा सकते है।

सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता ने कहा की आज तेजी से बढ़ती जनसंख्या देश के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। इसपर नियंत्रण अनिवार्य है। प्रमुख पार्वती देवी ने कहा कि “हम दो, हमारे दो” के सिद्धांत को अपना कर ही बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगा सकते है। सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा की अभी भी लोग बेटे की चाहत में कई बच्चे पैदा कर लेते है। जो जनसंख्या वृद्धि का एक कारण है। मानव विकास संस्था के सचिव बीरबल प्रसाद ने कहा कि जनजागरूकता से ही बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण पा सकते हैं।

मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर राम, बीपीएम अनीता तिर्की, अकाउंटेंट रत्नेश कुमार सिंह, फार्मासिस्ट रमेश गुप्ता, संत कुमार नागेश्वर कुमार मैंने मेरी मिल्ड्रेड हुजूर, सुषमा कुमारी, रीता कुमारी, अनुपमा, अंजू सहिया साथी रुकसाना खातून, रीता मेहता समेत प्रखंड के सभी एएनएम और सहिया साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *