निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय में दिनदहाड़े मवेशी चुराते एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने धर दबोचा लियाऔर उस व्यक्ति को ग्रामीणों पेड़ में रस्सी से बांधकर जमकर धुनाई कर दिया। देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोग हंगामा करने लगे। घटना की सूचना नारायणपुर पुलिस को दी गई तो मौके पर नारायणपुर थाना की पुलिस पहुंची और आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले आई। मवेशी चुराने वाला आरोपी थानां क्षेत्र के बथानबाड़ी गांव का रहने वाला है। पकड़े गए युवक ने बताया कि उसके अन्य दो सहयोगी हैं जो मौके से फरार हो गए। पूरे मामले को लेकर पुलिस छानबिन में जुटी हुई है।
