निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिले में अवैध रूप से संचालित बालू कारोबार पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिला खनन कार्यालय जामताड़ा की ओर से शनिवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें तीन बालू लदे ट्रैक्टरों को जप्त किया गया। जब्त किए गए दोनों वाहनों को जामताड़ा थाना में सौंप दिया गया है। जिला खनन कार्यालय की ओर से बताया गया कि जैसे ही निरीक्षण के लिए टीम कार्यालय से निकलती है, अवैध खनन से जुड़े रेस्क्यू वाहन पीछा करने लगते हैं, जिससे कार्रवाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार की गतिविधियां सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करती हैं और इन पर सख्ती से रोक लगाना आवश्यक है। खनन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे भी अवैध बालू उठाव और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
