झरिया । भाजपा झरिया नगर के तत्वावधान में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री अरूण साव जी के नेतृत्व में झरिया नगर में प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राज कुमार अग्रवाल जी,हरिश जोशी जी, श्याम सुंदर स्वर्णकार जी, शलैश सिंह चंद्रवंशी जी, विनोद गुप्ता जी, सुमन देवी, श्रवण राय जी, राजेश पासवान जी, राज माली जी, संजय वर्मा जी, मनोज प्रसाद जी,अजय वर्मा जी, थानेशवर गुप्ता जी,पिंकू वर्मा जी, राहुल सोनी जी,जितन सिंह जी, रोहित चौहान जी,पवन शर्मा जी,नवल मालाकार जी, राजेश गोस्वामी जी, इत्यादि सैकड़ों के संख्या में कर्मठ कार्यकर्तागण थे।

धनबाद । भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार की सुबह कार्यकर्ता व नेताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचकर प्रभात फेरी निकाली। जहां भाजपा विधायक राज सिन्हा, महानगर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौके पर नेताओं ने बताया कि भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पार्टी ने पूरी रूपरेखा तैयार कर रखी है। स्थापना दिवस के अवसर पर आज सभी मंडल के कार्यकर्ता अपने घरों की छत पर पार्टी का झंडा लगाएंगे।

वहीं कई स्थानों पर रक्तदान शिविर जैसे आयोजन भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता जिला कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनेंगे और देखेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली मुख्यालय में ‘भाजपा को जानो’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें विदेशी राजनयिकों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का मकसद अन्य देशों के साथ अच्छे व्यवहार और बातचीत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *