झरिया । मंगलवार को भाजपा महानगर ओबीसी मोर्चा के द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । जिसमें विगत 31 मार्च को धनबाद महानगर ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष रिंकू शर्मा पर हुए जानलेवा हमले एवं झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने के खिलाफ ओबीसी मोर्चा के सदस्यों ने विरोध जताया । ओबीसी जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी ने घटना की निंदा करते हुए जिला पुलिस- प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस पर संदेह व्यक्त किया एवं दोषी पदाधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है । साथ ही कहा कि जिला प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो ओबीसी मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।
एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी : ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी की कहावत को चरितार्थ करते हुए चोरों के द्वारा रिंकू शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया और उसके बाद झूठा मुकदमा भी किया गया ।