झरिया । झरिया के लोदना ओपी क्षेत्र में बुधवार की दोपहर सुश्री आउटसोर्सिंग के बंद पड़े वर्कशॉप में अचानक आग लग गई । आग लगने की घटना से वर्कशॉप में रखें टायर धु- धु कर जलने लगे और आग की लपटें ऊपर तक उठने लगा । घटना में लाखों रुपए के टायर जलकर राख होने की आशंका है । वहीं घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया । वही कितने माल की छती हुई है इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । ग