निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अनुसूचित जाति के महिला, पुरुष, छात्र, छात्राएं के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही हैं, इसकी प्रचार प्रसार और लोगों को इसका लाभ मिले जिसके लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है। योजनाओं का लाभ सभी को मिले इसके लिए भारत्तीय जनता पार्टी के प्रदेश निर्देशानुसार पर भाजपा नेता सह गोड्डा जिला प्रभारी हरिमोहन मिश्रा ने आज जामताड़ा नगर के नामुपाड़ा में अनुसूचित जाति के लोगों के बीच पहुँचे जहां सैंकड़ों लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया साथ ही विस्तार पूर्वक बताया है। इस मौके पर हरिमोहन मिश्रा बताया कि प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अनुसूचित जाति के लिए चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया है और लोगों के बीच जाकर उन्हें मिलने वाले योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप लोगों को बताया कि जो परिवार के बच्चे आगे पढ़ाई करना चाहते हैं और वो अपने बच्चों को पड़ा नही पा रहे हैं वैसे बच्चों को भारत सरकार के द्वारा सभी तरह की पढ़ाई की खर्च सरकार उठाने के लिए तैयार है और लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। अब गरीबों के बच्चे भी इंजीनियरिंग, मेडिकल या अन्य तरह की पढ़ाई कर सकेंगे, इसके लिए विदेशों में भी जाकर गरीब के होनहार बच्चे पड़ सकेंगे। इसके अलावा अनुसूचित जाति के महिलाओं के लिए भी केंद्र सरकार तत्पर है महिलाओं को उधोग के लिए आसान तरीका से ऋण उपलब्ध भारत सरकार करा रही है। वहीं पुरषों के लिए वाहन, दुकान या अन्य तरीके के व्यपार के लिए लोन दे रहे हैं। केंद्र सरकार के द्वारा 50 विभिन्न योजना अनुसूचित जाति के लोगों के लिए चला रही है। जिसका लाभ दिलाने के लिए हमलोग तत्पर हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लेकिन झारखण्ड सरकार के द्वारा इन योजनाओं का प्रचार प्रसार नही कर रहे हैं, जिसके वजह से लोगों को इन योजनाओं का लाभ नही मिल रही है। लेकिन अब भाजपा के कार्यकर्ता एक एक घर जाकर इन योजनाओं के बारे में बताएंगे और इसका लाभ उन्हें दिलाने का काम करेंगे।
