रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के बरकाकला पंचायत के खरेय गांव निवासी प्रेमी पति सुभाष राम की पत्नी गीता देवी (उम्र 36 वर्ष)की हत्या शनिवार की रात कर दी गई। एवं उसके शव को बोरा में बंद कर कुआं में डाल दिया गया। रात में गीता देवी के घर में शोर गुल होने एवं उसे लापता होने की खबर पाकर रविवार की सुबह गांव के अन्य ग्रामीण गीता देवी की सास सरिता देवी से पूछताछ किया तो उसने बहु को बट सावित्री पूजा का सामान खरीदने के लिए बाजार जाने की बात कही। सरिता की बात पर ग्रामीणों को विश्वास नहीं हुआ इसके बाद कुआं में झगगड से तलाश करने लगे तो इस दौरान कुएं में बोरा में बंद शव एवं बोरा से निकला हुआ महिला का पैर दिखा। इसके बाद इसकी सूचना इचाक पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस जवान के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कुएं से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मृतिका की सास सरिता देवी उर्फ देवकी देवी एवं दादी सास को इचाक पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सूचना पाकर मृतिका की दो बहने इचाक थाना पहुंची है। बहनों ने गीता देवी की हत्या कर कुएं में डालने का आरोप सरिता देवी एवं उसके रिश्तेदारों पर लगाई है। मृतक महिला गीता देवी की पहली शादी मनाई गांव निवासी दिलीप भुइयां के साथ हुई थी।
