संरक्षक, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का भी हुआ चयन
रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक । शनिवार को इचाक प्रखंड मुखिया संघ के चयन को लेकर शनिवार को परासी पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता मुखिया अशोक कपरदार व संचालन ओमप्रकाश मेहता ने किया। बैठक में प्रखंड के सभी 19 पंचायत के निर्वाचित मुखिया ने भाग लिया। लंबे विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से गोबरबंदा पंचायत के मुखिया रंजीत मेहता को अध्यक्ष, परासी पंचायत के मुखिया अशोक कपरदार को संरक्षक,

चंपानगर नावाडीह के मुखिया काजल देवी को उपाध्यक्ष, डाढा पंचायत के मुखिया सुनिता देवी को सचिव, डुमरौन पंचायत के मुखिया चोहन महतो को कोषाध्यक्ष, हदारी पंचायत के मुखिया अशोक राम को मीडिया प्रभारी पद पर मनोनित किया गया। इस दौरान नवनियुक्त मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत मेहता ने सहयोगी निर्वाचित मुखिया के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी मुखिया से समन्वय स्थापित करते हुए अपने अपने पंचायत के विकास के गति देने मे एक दूसरे का सहयोग किया जायेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि मुखिया फंड एवं जो भी योजना स्वीकृति के लिए लाया जाएगा उसमे ग्राम सभा में सूचीबद्ध योजना को ही प्राथमिकता दी जाएगी। योजना को स्वीकृति के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ एवं पंचायत के सभी वर्ग को साथ लेकर विकास की नींव रखने का संकल्प लिया गया है। इस दौरान मौके पर मुखिया उमेश मेहता, सकेन्द्र मेहता, सिकंदर राम, नंदकिशोर मेहता, मोदी कुमार, नीशु कुमारी ,किरण देवी ,मीना देवी, सीता कुमारी, संगीत देवी , किरण देवी ,मंजु देवी ,

बीना मेहता, के अलावा पत्रकार रामशरण शर्मा, रवि शंकर साव, कुशलचंद मेहता, दयानंद मेहता, अभिषेक कुमार, चंदन मेहता ,श्रीकांत मेहता, महेंद्र राम, विजय राम, जोधन मेहता, समेत कई अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *