रांची । चुटिया थाना क्षेत्र स्थित सरकारी बस स्टैंड के बगल में स्थित शिवालिक होटल पिता पुत्र की हत्या, अपराधियों ने होटल में ठहरे पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक हजारीबाग के इचाक के रहने वाले बताए जा रहे हैं । मृतकों की पहचान नागेश्वर महतो और उसके पुत्र अभिषेक महतो के रूप में हुई है । घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी, सिटी डीएसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक पिता पुत्र इचाक थाना क्षेत्र के बरका खुर्द गांव निवासी हैं। पिता किसान है और बेटा पढ़ाई करता है। कुछ दिनों पहले अभिषेक के चचेरे भाई की भी हत्या कर दी गई थी।
