धनबाद । धनबाद पुलिस ने बाईक चोर गिरोह पर शिकंजा कसने में सफलता पाई है.चोरी की तीन मोटरसाईकिल के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद शहरी क्षेत्र में कुछ लोग बाईक चोरी कर बलियापुर में भोले भाले लोगों को सस्ते दाम में बाईक बेच दे रहे हैं. जिसके बाद टीम गठित कर छापामारी कर विकास राम और लालू कुरैशी नामक अपराधी को पकड़ा गया. जिसके घर से चोरी की तीन बाईक बरामद की गई. तीसरी बाईक तापस गोराई के घर से बरामद हुईं. तापस गोराई को अपराधियों ने चोरी कि बाईक बेचीं थी.डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बाईक चोरी का एक गिरोह चलाते हैं. इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है और पूर्व में दोनों जेल भी जा चुके हैं. डीएसपी ने एक अन्य मामले का भी खुलासा किया. जिसमे उन्होंने बताया कि गोविन्द कुमार नामक आरोपी को घर में आग लगाने एवं जान मारने कि नियत से हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी .जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.