अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सीपीएम के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन, विभिन्न श्रमिक कर्मचारियों के फेडरेशन ने 15 मई को दिल्ली में बैठक कर 20 मई की देशव्यापी हड़ताल की तिथि को आगे बढ़ाते हुए आगामी 9 जुलाई की तारीख तय की है।
हड़ताल की सफलता के लिए जो अभियान चल रही है वह जारी रहेगा, जनसंपर्क के कार्य के दायरे को ज्यादा बढाया जाएगा। श्री ठाकुर ने कहा कि जब देश गंभीर स्थिति का सामना कर रही है, तब भी भारत सरकार श्रम संहिताओं को लागू करने, काम के घंटे बढ़ाने और ट्रेड यूनियन अधिकारों पर अंकुश लगाने के लिए आक्रामक तरीके से दबाव बना रही है। यह बात काफी चिंतनीय है, जिसका जवाब देश के मजदूर किसान आगामी 9 जुलाई को हड़ताल और चक्का जाम को सफल बनाकर देंगे।