धनबाद । धनबाद में इन दिनों आवारा कुत्तों ने धनबाद में आतंक मचा रखा है । जिसका ताजा मामला शुक्रवार को गोविंदपुर आसनबनी से सामने आया है । जहां शुक्रवार की सुबह लगभग आधा दर्जन लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया । जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।जानकारी के गोविंदपुर आसनबनी गांव के एक आवारा कुत्ता ने रेखा दास, चायना देवी, रेखा, बबली दास, गरिमा कुमारी, मोहित बावरी सहित कई अन्य लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है। यह आवारा कुत्ता आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुका है। कई लोग व बच्चों को लहुलुहान स्थिति में SNMMCH भेजा गया है।
घायलों के नाम,,,,,,
रेखा देवी, (43), चयना देवी (47), रेखा बाली देवी (45), गुड़िया कुमारी (30), मोहित बाउरी (8) शामिल है ।