अभिषेक मिश्रा

चासनाला । गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज,पलामू में आज संस्थान नवाचार परिषद (IIC) के तत्वावधान में एक ज्ञानवर्धक एवं उत्साहपूर्ण क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप योजनाओं, हालिया तकनीकी प्रगति और बौद्धिक संपदा अधिकारों जैसे समसामयिक एवं नवाचार आधारित विषयों पर जागरूक करना और उनकी सोच को व्यावहारिक दृष्टिकोण देना था। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने उत्कृष्ट ज्ञान एवं त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय दिया।

इस आयोजन के दौरान कॉलेज के अनेक प्रतिष्ठित शिक्षकगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डॉ मुरली मनोहर,डॉ. दीपेश कुमार और डॉ राजेश नारायण देव जैसे वरिष्ठ संकाय सदस्य सम्मिलित थे, जिन्होंने अपने अनुभवों से छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कॉलेज के IIC अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर और प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में विशेष रूप से सहभागिता की और छात्रों को नवाचार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मुरली मनोहर ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा कि आज का समय युवाओं के लिए स्टार्टअप एवं नवाचार की दिशा में कार्य करने का उपयुक्त अवसर है, और यदि कोई विचार उपयोगी है, तो उसे समाज के लिए उत्पादक पहल में बदला जा सकता है। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और नवाचार आधारित सोच को प्रोत्साहित किया।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनेक छात्र संयोजकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें हिमांशु कुशवाहा, संदीपेश कुमार, निशिकांत कुमार, निशा कुमारी, रूपेश, वीराट, सौरव, रोहित और विमल शामिल थे। इन सभी ने आयोजन की संपूर्ण प्रक्रिया में अत्यंत सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया। प्रतियोगिता के लिए चयनित टीमों में ‘Invictus Titan’ का नेतृत्व चंदन कुमार ने किया, ‘Tensor Titan’ का नेतृत्व राजेश महतो ने किया, जबकि ‘The Raps’ टीम का नेतृत्व अभिषेक कुमार अग्रवाल ने किया। सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रश्नों के उत्तर त्वरित और सटीक रूप से दिए। प्रतियोगिता के प्रश्न स्टार्टअप इंडिया मिशन, डिजिटल तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पेटेंट प्रक्रिया, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और भारत सरकार की इनोवेशन योजनाओं से संबंधित थे, जिससे छात्रों की ज्ञान गहराई का मूल्यांकन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही, सभी प्रतिभागियों की सक्रियता और ज्ञान को सराहा गया। यह प्रतियोगिता न केवल एक शैक्षणिक अनुभव रही, बल्कि इसने छात्रों में नेतृत्व, सहयोग, तार्किक क्षमता और नवाचार की भावना को भी प्रोत्साहित किया। कॉलेज प्रशासन और संस्थान नवाचार परिषद ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, ताकि छात्र नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में और अधिक प्रेरित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *