निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । एक पुरानी अधूरी टूटी पुल ने दो युवकों की जिंदगी पर संकट ला दिया। जामताड़ा थाना क्षेत्र के श्यामपुर वीरगांव में बुधवार देर शाम को दो युवक बाइक से तेज रफ्तार में जा रहे थे, तभी बरबेंदिया की ओर जाने वाली एक जर्जर पुल से उनका वाहन असंतुलित होकर नीचे गिर गया। बताते हुए चलें कि इस पुल की दोनों छोर बनी हुई है लेकिन बीच में खाली है जिससे इस पर से उसपार जाना नामुमकिन है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक कुंडहित थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और चौकीदार भर्ती परीक्षा की शारीरिक जांच के लिए जामताड़ा आए थे। दौड़ परीक्षा के बाद वे घूमने निकले थे, लेकिन यह सफर एक बड़े हादसे में तब्दील हो गया। घायलों की पहचान अजीत सोरेन और राजू सोरेन के रूप में हुई है। उन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए जामताड़ा सदर अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पुल कई वर्षों से खतरनाक स्थिति में है, लेकिन अब तक न कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया, न ही कोई अवरोधक। घटनास्थल पर थाना प्रभारी राजेश मंडल भी दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूर्व प्रत्याशि अकबर अंसारी और ग्रामीण जलालुद्दीन अंसारी फारूक अंसारी मुस्तकीम अंसारी सहित अन्य ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि साल 2022 में भी इसी जगह नाव हादसे में 14 लोगों की जान जा चुकी है, बावजूद इसके सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे। प्रशासन का कहना है कि पुल निर्माण कार्य चालू है और उसे जल्द पूरा किया जाएगा, लेकिन तब तक अस्थायी सुरक्षा इंतज़ाम बेहद ज़रूरी हैं। फिलहाल, घायलों की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है और उनके बेहतर इलाज के लिए प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *