निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र रानीटांड के साइबर अपराधी साइबर आपरध करने की नई तरकीब निकाली है। अब ये साइबर अपराधी दिल्ली जल बोर्ड के घरेलू ग्रहकों को मीटर अपडेट कराने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं, इसका खुलासा तब हुआ जब जामताड़ा एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के रानीटांड बगीचा व तालाब के पास साइबर अपराधियों के द्वारा साइबर ठगी की जा रही है, जहां छापेमारी किया, जिसमें तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस को इन ठगों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह लोग दिल्ली जल बोर्ड के ग्राहकों से ठगी करते हैं। आज साइबर अपराध थाना में प्रशिक्षु डी एस पी चंद्रशेखर ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के द्वरा एक टीम गठित की जिसमें पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पु०अ०नि० वैभव सिंह, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम रानीटाँड़ स्थित बगीचा एवं तालाब के पास में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर (1) रमेश मंडल, उम्र 31 वर्ष, पिता स्व० टेकलाल मंडल, ग्राम मट्टाँड, थाना करमाटाँड़ (2) फुरकान अंसारी, उम्र 27 वर्ष, पिता सिकन्दर मियाँ, ग्राम कोरीडीह-2 (3) प्रेम कुमार मंडल, उम्र 20 वर्ष, पिता राजेन्द्र मंडल, ग्राम झिलुवा दोनों थाना नारायणपुर तीनों जिला जामताड़ा को गिरफ्तार किया गया। इनलोगों का आपरध शैली (1) दिल्ली जल बोर्ड के कस्टमर को उनके Whatsapp मोबाईल नंबरों पर एक नोटिस भेजकर उनका मीटर अपडेट करने का मैसेज भेजते है कस्टमर का कॉल आने पर उनको अपडेट करने के लिए एक दिल्ली जल बोर्ड का APK File भेजकर इस्टल कराकर अपना आधार / मोबाईल नंबर डिटेल डालवाकर उनका मोबाईल का स्क्रिन हैंक कर ई-वॉलेट के माध्यम से साईबर ठगी करना। (2) लोगों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का APK File भेजकर भी KYC अपडेट करने के नाम पर ई-वॉलेट के माध्यम से साईबर ठगी करना।
अपराधिक इतिहास : यह कि प्राथमिकी अभियुक्त रमेश मंडल साईबर अपराध थाना कांड संख्या 43/20. दिनांक 11.09.2020, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 66(B) (C) (D) आई०टी० एक्ट में आरोप पत्रित है। गिरफ्तार अभियुक्तों को 10 फर्जी मोबाईल, 12 सिम, एक ए०टी०एम० कार्ड, एक मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताडा साईबर अपराध थाना में कांड संख्या 37/25, दिनांक 14.05.2025, धारा 111(2)(b)/111(3)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
