रामअवतार स्वर्णकार

हजारीबाग । बुधवार की सुबह झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है । जहां जवाहरघाट में एक अनियंत्रित बोलेरो जवाहर पूल से नीचे डैम में जा गिरी। हादसे में दो लोगों के मौत हो गई है। एक का शव बरामद हो गया है, दूसरे युवक की तलाश जारी है। घायलों में एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार झुमरी तिलैया के फल विक्रेता राहुल सोनकर चार लोगों के साथ कोडरमा से बरही एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। शादी समारोह के बाद चारो अहले सुबह अपने घर झुमरीतिलैया लौट रहे थे। इसी बीच जवाहर घाटी में तिलैया डैम पर बने पुल पर उनकी बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना जहां घटी उसी जगह पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जब ये लोग बरही से लौट रहे थे तो उस ट्रक के पास इन्हें एक गाड़ी ने चकमा दे दिया। जिससे इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डैम में जा गिरी।

घटना के बाद बोलेरो में फंसे सौरव और संदीप किसी प्रकार से बोलेरो का शीशा तोड़ कर पानी के बाहर आए। वहीं राहुल और आशीष बोलेरो के अंदर ही फंसे रह गए। फिर दोनों किसी प्रकार से ऑटो पकड़कर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे। जहां संदीप का प्रारंभिक उपचार करने बाद घर भेज दिया गया। वहीं सौरव का इलाज अभी भी जारी है। घटना को लेकर ट्रक के चालक का कहना था कि बोलेरो काफी तेज रफ्तार में बरही की ओर से आ रही थी। बोलेरो की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि जवाहर घाटी में बने पुल पर लगे दो रेलिंग को तोड़ते हुए गाड़ी डैम में जा गिरी। चालक ने बताया कि उसमें से दो लोग डैम से बाहर आए और एक ऑटो पर बैठकर झुमरीतिलैया की ओर भागे। इधर घटना की सूचना पाकर बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व बरही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन मंगवाकर डैम में डूबे बोलेरो को बाहर निकलवाया। वहीं डैम से राहुल सोनकर का शव भी बरामद किया गया। आशीष की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *