निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब की अध्यक्षता में आज मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी बैठक में जिला के सभी थाना प्रभारी, प्रभाग निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नाला और जामताड़ा, पुलिस उपाधीक्षक, (मु०) सहित सभी शाखा के शाखा प्रभारी सम्मिलित हुए। उक्त बैठक में माह फरवरी-2025 में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों का निष्पादन आदि विभिन्न विषयों पर समीक्षा किया गया। समीक्षोपरान्त उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिसमें डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने कहा कि जिला में पुर्व से लंबित चलें आ रहे लंबित काडों का त्वरित रूप से अनुसंधान पूर्ण कर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया, साईबर अपराध संबंधित लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया, थाना/ओ०पी० में लंबित सभी कांडों का विस्तृत समीक्षा कर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु सभी पुलिस उपाधीक्षक / पुलिस निरीक्षक प्रभग को निर्देशित किया गया, प्रविवेदित कांडों में ससमय प्रवेक्षण प्रतिवेदन निर्गत करने हेतु सभी पुलिस निरिक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देशित किया गया, कांड अनुसंधान में उसके गुण्वता में सुधार लाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया ताकि अपराधकर्मीयों को मननीय न्यालय से सजा किया जा सके, महिला उत्पीड़न / पौक्सो से संबंधित कांडों में 50 दिनों के अंदर अनुसाधन पुर्ण कर आरोप पत्र संमर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया, कम्युनिटि पुलिसिंग के तहत अपने अपने क्षेत्र में डायन बिसाहि/महिला उत्पीड़न / साईबर जागरूकता से संबंधित हेतु आदेशित किया गया,।सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना के सिमावर्ती अन्तराज्जीय/अन्तरजिला के थाना प्रभारियों के साथ समन्वय बैठक करते अपराधकर्मियों कि सुचना का आदान प्रदान कर कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया, जिला अंर्तगत वाहन चोरी गिरोह का उद्भेदन कर वाहन चोरी की घटना पर पूर्णतः अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया, क्षेत्र में अपराधकर्मियों पर निगरानी सहित आम जनता में सुरक्षा का भाव जागरूक करने हेतु महत्वपुर्ण व्यावसायिक स्थानों पर अधिक से अधिक सी०सी०टी०वी० कैमरा स्थापित करने का निर्देश दिया गया, क्षेत्र में अवेध कोयला / बालु / पत्थर खनन एवं परिवहन पर छापामारी कर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिया गया, क्षेत्र में अवैध शराब / मादक पर्दाथ निर्माण भण्डारं एवं परिवहन के विरूध छापामारी कर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिया गया, सड़क दुर्घाटना पर अंकुश लगाने हेतु सघन वाहन जांच आतायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरूध एम० भी० एक्ट के तहत कार्रवाही करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *