निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । स्टेशन रोड पर आज तेज रफ्तार बाइकर्स की लापरवाही का खामियाजा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जेबीसी स्कूल के हेड मास्टर सुशील मरांडी को भुगतना पड़ा। स्कूल के सामने सब्जी खरीदते समय उन्हें एक बेकाबू बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि हेड मास्टर दूर जाकर गिरे और बाइक सवार दोनों युवक भी ज़मीन पर जा गिरे। हादसे में तीनों लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में शामिल सुशील मरांडी और एक युवक को तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि तीसरे घायल को पुलिस की गश्ती गाड़ी से इलाज के लिए ले जाया गया। दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर सदर थाना प्रभारी राजेश मंडल ने मौके से बाइक को जब्त कर लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जेबीसी स्कूल के सामने दोनों ओर सब्जी और मछली बाजार लगने के कारण यह इलाका हमेशा भीड़भाड़ वाला रहता है। इसके बावजूद तेज रफ्तार बाइकर्स, खासकर किशोर, लापरवाही से बाइक चलाते हैं। हादसे के बाद जब स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर कॉल किया, तो जवाब में जरूरत से ज्यादा पूछताछ और देरी हुई। इससे परेशान होकर लोगों ने खुद ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने का फैसला किया। सामाजिक कार्यकर्ताओं विनोद क्षत्रिय और चंद्रमोहन दत्ता ने इस अव्यवस्था पर गहरा रोष जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री से 108 सेवा को अधिक सरल और प्रभावी बनाने की मांग की। बताते चलें कि इस स्थान पर इससे पहले भी कई बार तेज रफ्तार का कहर दिख चुका है, जिसमें कई लोग घायल हुवे है और मौत भी हुई है वावजूद इसके बाइकरों का रफ्तार धीमा नही हुआ है।